लोकसभा चुनाव में 23 को मतदान कर मतदाता राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करें: डॉ. ज्योतिरायपुर
Share the post "लोकसभा चुनाव में 23 को मतदान कर मतदाता राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करें: डॉ. ज्योतिरायपुर"

20 अप्रैल (आरएनएस)। 17वीं लोकसभा के गठन के लिए छत्तीसगढ़ में तृतीय चरण के अंतिम दौर में 23 अप्रैल को मतदान होना है। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति पाण्डेय ने राज्य के मतदाताओं से पोलिंग बूथ में पहुंचकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह हम सब का राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम देश की सबसे बड़ी पंचायत में प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करें। एक अच्छे भारतीय नागरिक होने के नाते हम सब का यह कर्तव्य है कि वोट नोटा में न डालकर अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट देकर लोकतंत्र के इस महान महोत्सव में अपनी सहभागिता निभायें।