रक्षाबंधन को लेकर राखियों का बाजार सजा, स्टोन व ेचाइनीज का दबदबा
Share the post "रक्षाबंधन को लेकर राखियों का बाजार सजा, स्टोन व ेचाइनीज का दबदबा"
महासमुंद, 05 अगस्त रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर राखियों का बाजार सज चुका है। चीन और स्टोन की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं बहनें बाहर रहने वाले भाइयों के लिए राखियां भेजने शुरू कर दी हैं। राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने बहनों के लिए स्पेशल लिफाफा भी मंगवाया है वहीं अलग से बॉक्स भी कार्यालय के बाहर गेट में लटका दिया है, ताकि पर्व के पूर्व ही सभी भाइयों को बहन की राखी सही समय में मिल सकें। इधर, बाजारों में हर तरफ रंग बिरंगी राखियों से सजी दुकानें नजर आने लगीं हैं।