*ठेकेदारी की जंग व भ्रष्टाचार के बोलबाला,अधिकारियों की घोर अनदेखी के चलते बंद है बेला का सरकारी धान खरीद केंद्र*
Share the post "*ठेकेदारी की जंग व भ्रष्टाचार के बोलबाला,अधिकारियों की घोर अनदेखी के चलते बंद है बेला का सरकारी धान खरीद केंद्र*"
■जिला खाद्य अधिकारी विपणन को निरीक्षण में बंद मिला बेला का सरकारी धान खरीद केंद्र*
■धान बेचने को दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान व ‘व्यापारी’
■* निरीक्षण को पंहुचे जिला खाद्य अधिकारी ने सुनी किसानों की पीड़ा:दिया आश्वासन* घनश्याम सिंहऔरैया: केंद्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कृषि व किसानों के हित के लिए चलाई जा रही विविध योजनाओं को बड़े भ्रष्टाचार के बलबूते जमकर पलीता लगाया जा रहा है,जिसके फलस्वरूप जनपद के बेला सरकारी धान खरीद केंद्र पर ताला लटका हुआ है।। उप्र सरकार ने करीब एक माह पूर्व समय से प्रत्येक सरकारी धान खरीद केंद्र खोलकर किसानों की धान खरीदकर किसानों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने के निर्देश दिए थे,बावजूद सरकार के दिशा निर्देश जिले के कई ख़रीद केन्द्रों पर कागजों में धान खरीद हो रही है,पर खास बात यह कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ी साज़िश के तहत किसानों की जगह व्यापारियों की खरीद हो रही है, पर बेला ख़रीद केन्द्र की कहानी इससे भी गंभीर है,यहां तो देश के प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी व मा. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उप्र सरकार के किसान हित सम्बन्धी निर्देशों को हवा में उड़ाकर अब तक सरकारी धान खरीद केंद्र ही नहीं खोला गया है,फलस्वरूप क्षेत्र के किसान अपना धान बेंचने के लिए दर-दर की ठोकरें ही नहीं खा रहे हैं,वे अपना धान औने-पौने दामों पर आढ़तियों से उधार बेंचने को मजबूर हो रहे हैं,किसानों ने बताया कि गेंहू की फसल के लिए परेवट, जुताई,बुआई व बच्चों की बीमारी, स्कूल फीस के लिए उन्हें पैसे की सख्त आवश्यकता है,इधर सरकारी खरीद केंद्र न खुलने से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है,वे औने-पौने दामों पर आढ़तियों से धान बेंचने को मजबूर हैं,बड़ी साज़िश के चलते बेला का सरकारी धान खरीद केंद्र न खोले जाने से परेशान किसानों की शिकायत पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी औरैयासुधांशु शंकर चौबे,क्षेत्रीय अधिकारी विपणन बिधूना हरिश्चन्द्र व दलबल के साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति बेला स्थित सरकारी धान खरीद केंद्र पंहुचे तो वहां उन्हें ताला लटकता मिला,इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद किसानों की इत्मीनान से समस्या सुनी और अतिशीघ्र धान खरीद केंद्र शुरू कराने का आश्वासन दिया,जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि खरीद केंद्र संचालित करने के लिए नियुक्त ठेकेदार के न आने से खरीद में बाधा आई है,उन्होंने कहा कि खरीद केंद्र चालू न करने पर सम्बन्धित ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी,इस संबंध में विपणन निरीक्षण बेला बैभव कृष्ण ने बताया कि खरीद केंद्र संचालित करने के लिए नियुक्त ठेकेदार के न आने से समस्या आई है,उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को लिखित तौर पर अवगत करा दिया है,उनके निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी,वहीं पर एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कथित ठेकेदारी की जंग के चलते बेला का सरकारी केंद्र बन्द है।।